How to style chikankari kurti: स्टाइलिश नजर आने के लिए महिलाएं कई तरह के ड्रेसेस अपनाती हैं। और कुछ महिलाओं को वेस्टर्न लुक बहुत ज्यादा पसंद होता है, तो वहीं कई महिलाएं ट्रेडिनशनल लुक पसंद होता है । मै आपको बता दू की चिकनकारी कुर्ती एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप कई तरह से पहन कर स्टालिश लुक को पा सकते हैं। इसे आप लोग प्लाजो पैंट आदि के साथ पहन सकती हैं और स्टाइलिश नजर आ सकती है । तो आज ही इस ड्रेसेस को ट्राई करे।
Table of Contents
चिकनकारी कुर्ती को कैसे स्टाइल करें(how to style chikankari kurti)
कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा
इस समय हर कोइ अपने को सबसे अलग दिखने का प्रयास कर रहा है। अगर आप अपनी चिकनकारी कुर्ती को स्टाइल करने के लिए कॉन्ट्रास्ट रंग के दुपट्टे को लेंगी तो आप भी एक आकर्षक लुक को पा सकती हैं। अगर आपने सफेद रंग की कुर्ती पहनी है, तो मस्टर्ड कलर का दुपट्टा आपको एक आकर्षक लुक देगा।
क्लासिक व्हाइट
अगर आपके पास सफेद चिकनकारी कुर्ती है और आप उसको स्टाइल करने के लिए सफेद रंग के पलाजो पेंट्स और सफेद दुप्ट्टे का इस्तमाल कर रही है तो यह ट्रेडीसनल लुक बहुत की एलिगेंट और आकर्षक लगता है और आप इसके साथ ही पर्ल झुमकियां को भी पहन सकती है यह काफी आकर्सक लुक लुक देता है।
डेनिम फ्यूजन
अगर आप अपने चिकनकारी कुर्ती को मॉर्डन लुक देना चाहती है तो आप स्किनी जीन्स या डिस्ट्रेस्ड जीन्स के साथ इस चिकनकरी कुर्ती का यूज़ कर सकती है। यह कॉम्बिनेशन आपको कैजुअल और आकर्षक लुक प्रदान करेगा और आप इसके साथ स्टेटमेंट ईयररिंग्स और सैंडल पहन सकती हैं जो आपको एक गजब का लुक प्रदान करेगा.
प्लाजो पैंट के साथ
अगर आपको सबसे अलग और आकर्षक लुक में दिखना है तो आप कुर्ती को फ्लेयर्ड प्लाजो पैंट के साथ पहनकर एक आकर्षक लुक को पा सकती है यह लुक किसी कैजुअल आउटिंग या किसी पार्टी के लिए काफी बेहतरीन माना जाता है.
जैकेट के साथ
अगर आपको एक सुपर लुक पाना है तो आप अपने चिकनकारी कुर्ती के ऊपर स्लीवलेस जैकेट या लॉन्गलाइन एथनिक जैकेट पहन कर एक आकर्षक और स्टालिश लुक को पा सकती है। इसको आप किसी भी पार्टी या सादी में एक अलग लुक के साथ नजर आ सकती है।
बेल्ट के साथ
अगर आप अपनी चिकनकारी कुर्ती को बेल्ट के साथ पहनकर अपने आप को एक न्यू लुक प्रदान कर सकती हैं और आजकल बेल्ट का फैशन बहुत जादा ही चल रहा है इसलिए बेल्ट के साथ आप कुर्ती को पहनकर अपने आप को सबसे अलग एक नए लुक के साथ देख सकती है.
FAQ
चिकनकारी कुर्ती के साथ क्या पहनें?
आप अपनी चिकनकारी कुर्ती को ढेर सारी चीजों के साथ स्टाइल कर सकती हैं!
- पलाजो पैंट्स
- जीन्स
- स्कर्ट्स
- धोती पैंट्स
चिकनकारी कुर्ती के साथ कौन सी जीन्स अच्छी लगेगी?
- स्किनी जीन्स: हर तरह के चिकनकारी कुर्ती के साथ यह जीन्स अच्छे से मैच खाती है ।
- फ्लेयर्ड जीन्स: अगर आप पार्टी के लिए चिकनकरी कुर्ती से साथ जीन्स ढूढ़ रहे है तो आपको फ्लेयर्ड जीन्स की तरफ जाना चाहिए ।
- डिस्ट्रेस्ड जीन्स: कैजुअल और ट्रेंडी लुक के लिए से परफेक्ट है ।
मैं, अनुराधा गुप्ता, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्टाइल, लेटेस्ट ट्रेंड्स और ब्यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। इन विषयों के कई एक्सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं।