How to style chikankari kurti tips: जैसा की आप लोग जान रहे है की गर्मी के मौसम चल रहा है, इस टाइम पर चिकनकारी कुर्ता पहनना सबको बहुत अच्छा लगता है। लेकिन आपको इसे पहनने से पहले इसे स्टाइल करने के कुछ तरीकों के बारे में जान लेना बहुत जरुरी है । तो आइए जानते हैं चिकनकारी कुर्ता को स्टाइल करने के लिए कुछ अनोखे टिप्स –
Table of Contents
How to style chikankari kurti tips
Style chikankari kurti with Rugged Jeans
मै आपको बता दू की अगर आप भी रग्ड जीन्स पहनना पसंद करते है, तो स्लीवलेस शॉर्ट और चिकनकारी कुर्ती के साथ आप एक शानदार और धासु लुक को पा सकते है । मै आपको बता दू की आप इस तरह की जीन्स को लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता के साथ भी पहन सकती हैं , जो आपके एक आकर्षक लुक देगा ।
Colourful Dupatta
मै आपको बता दू की आप व्हाइट चिकनकारी कुर्ता के साथ लाइट पिंक दुपट्टा कैरी करके अपने लुक को डिफरेंट बना सकते है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही दुपट्टा लेकर आये है और इस दुपट्टे पर लगे व्हाइट थ्रेड इस कुर्ती पर चार चाँद लगा रहा है.
Denim Jacket
मै आपको बता दू की अगर आप व्हाइट चिकनकारी कुर्ता के ऊपर डेनिम जैकेट पहनती है तो आप एक कुल लुक को पा सकती है। और आप सबसे अलग दिख सकती है और इस लुक की खास बात यह है की इसको आप हल्की ठंड के लिए पहन सकती है । इस तरह की डेनिम जैकेट आपको मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएगा ।
Oxidised Jewellery Set
मै आपको बता दू की अगर आप लखनवी कुर्ता सेट के साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी सेट पहनती है तो आप एक आकर्षक लुक को पा सकती है । यह भी बता दू की इस ऑक्सीडाइज्ड जूलरी सेट में नेकलेस, झुमके, बैंगल्स और नोज़ पिन भी उपलब्ध है ।
Oxidised Two Finger Ring
आप अपने चिकनकारी कुर्ता के साथ टू फिंगर वाली ऑक्सीडाइज्ड रिंग पहनकर एक कुल लुक को पा सकती है इस कुर्ते के साथ यह रिंग आपके हाथों में काफी सुंदर लगेगा । इस रिंग को आप किसी भी रंग के कुर्ती सेट के साथ पहन सकती है ।
Slider Footwear
आप ब्लैक चिकनकारी कुर्ता के साथ स्लाइडर फुटवेयर को पहनकर एक कम्फर्टेबल लुक को पा सकती है और आप इसको पहनकर काफी सुन्दर भी दिख सकती है। इसको आप मार्केट से आसानी से खरीद सकती है .
Round Sunglasses
यलो लखनवी कुर्ता सेट के साथ राउन्ड फ्रेम वाली सनग्लासेज आपके ऊपर बेहद खुबसुरत लगेगा , जो समर के लिए परफेक्ट भी हैं और इसी के साथ गोल्ड फ्रेम के साथ ये सनग्लासेज आपको काफी कूल लुक भी दे सकती है ।
White Potli
अगर आप कही घर से बाहर जा रहे हैं, तो जाहिर सी बात है कि फोन, पैसे और घर की चाभी आपके पास होगी और इन सबको रखने के लिए कॉटन फैब्रिक की पोटली आपके ऊपर चार चाँद लगा देगी और मैच भी करेगी । यहां हम आपके लिए एक बहुत सोबर लेकिन अट्रैक्टिव पोटली लेकर आए हैं, जिसमें कौड़ियां लगी हुई हैं जो काफी सुंदर लग रही है इसको आप किसी भी लाइट कलर कुर्ती के साथ ले सकती है .
इसे भी पढ़े –Chikankari kurta for women:सबसे अलग दिखने के लिए ट्राई करे ये बेस्ट चिकनकरी कुर्ती!
FAQs-
छोटी चिकनकारी कुर्ती कैसे पहनें?
लॉन्ग और शॉर्ट दोनों ही चिकनकारी कुर्ती जींस के साथ परफेक्ट लगती हैं। हालाँकि, गहरे नीले चौड़े पैर वाली जींस के साथ छोटी काली चिकन कुर्ती को स्टाइल करना एक आदर्श विकल्प होगा, और हल्के नीले जींस के साथ लंबी सफेद चिकनकारी कुर्ती आदर्श होगी।
चिकनकारी कुर्ता कैसे धोएं?
चिकनकारी कुर्ती को ब्रश से रगड़े नहीं। ऐसा करने से कढ़ाई खराब हो सकती है। इसके बजाय, आपको केवल हल्के हाथों से कपड़े को साफ करना चाहिए। कपड़े को रगड़ने से न केवल, सिलाई पर असर पड़ेगा बल्कि कपड़ा फट भी सकता है।
चिकनकारी कुर्ती के साथ कौन सी जींस पेयर करें?
चिकन कुर्ती के साथ स्किनी जींस, स्ट्रेट कट या चौड़ी टांगों वाली जींस भी अच्छी लग सकती है। संतुलित लुक पाने के लिए जींस की सही जोड़ी का चयन करते समय अपने शरीर के समग्र आकार पर विचार करना हमेशा आवश्यक होता है।
चिकनकारी कढ़ाई कितने प्रकार की होती है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिकनकारी कढ़ाई कई प्रकार की होती हैं। इनमें उभरे हुए टांके, जो कपड़े पर एक दानेदार रूप देता है। दूसरा है जाली का काम, जो थ्रेड टेंशन से किया जाता है। इसके अलावा मुर्री भी काफी लोकप्रिय है।
मैं, अनुराधा गुप्ता, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्टाइल, लेटेस्ट ट्रेंड्स और ब्यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। इन विषयों के कई एक्सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं।