Chikankari kurti Set: जैसा की आप लोग जानते ही है ,आज कल लोग एक दुसरे से सबसे अलग दिखने का प्रयास कर रहे है। जब अलग तरीके से को स्टाइल करने की बात होती है, तो अक्सर महिलाएं तरह-तरह के कुर्तों को पहनना पसंद करती हैं। अगर आप एक कंफर्टेबल कुर्ते की बात करे, तो चिकनकारी कुर्ती आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। मै आपको बता दू की यह एक ऐसा कुर्ता है, जो पहनने में जितना कंफर्टेबल होता है उतना ही देखने में उतना ही खूबसूरत और प्यारा होता है।
Table of Contents
Chikankari Kurti Set for party
अगर आप कही पर भी पार्टी में जा रही है तो वहा पर आपको सबसे अलग दिखना है तो आप हमारे बताये गए इन सभी लुक को अपनाकर एक बेहतरीन लुक को पा सकती है।
जींस से साथ पाएं केजुअल लुक
मै आप लोगो को बता दू की अगर आप चिकनकारी कुर्ते को सिंपल लुक में भी एक स्टाइलिश तरीके पहनना चाहती हैं ,तो ऐसे में उसके साथ जींस को पहनकर आप एक बेहतरीन लुक को पा सकती है। जैसा की मै आपको बता दू की चिकनकारी कुर्ते के साथ आप हाई वेस्ट जींस से लेकर रिप्ड जींस को भी पहन सकती है। इस तरह आप एक बेहतरीन लुक को पा सकती है। वहीं इस लुक में एक स्पोर्टी टच पाने के लिए आप इसके साथ स्नीकर्स को पहन सकती है लेकिन एक क्लासी लुक की बात करे तो फुटवियर में जूतियां का भी इस्तमाल कर सकती है ।
पैंट या ट्राउज़र के साथ करें स्टाइल
यह केजुअल्स चिकनकारी कुर्ते के साथ एक अलग तरीके से अपने आप को दिखाने का एक यूनिक तरीका है । इसके लिए आप चिकनकारी कुर्ते के साथ पैंट या ट्राउज़र को पहनकर अपने आप को एक धासु लुक प्रदान कर सकती है। लेकिन , जब आप पैंट या ट्राउज़र पहन रही है तो ध्यान रहे कि वह एंकल लेंथ का हो और मै आपको बता दू की इस लुक में चिकनकारी कुर्ता आपको एक बेस्ट लुक देगा । अगर आप अपने लुक को बढाना चाहती हैं तो सिल्वर चांदबाली या झूमके को पहनकर आप एक गजब के लुक साथ दिख सकती है ।
लहंगे की तरह पहने
आप भी चिकनकारी कुर्ती को लह्गे की तरह पहनने के बारे में सोच रही है तो उसके साथ मैचिंग स्कर्ट पहनकर लहंगा लुक को भी पा सकती है । अगर आप चाहे तो मार्केट से चिकनकारी लहंगे का पूरा सेट भी खरीद सकती हैं जो आपको मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल सकता है । इसको पहनकर आप एक अलग तरह के लुक के साथ तगड़ा दिख सकती है। और पार्टीज आदि के लिए इस तरह के चिकनकारी लहंगे को पहनकर सबसे अलग दिखा जा सकता है । इसके साथ ही आप अपनी एसेसरीज व मेकअप के जरिए एक बेहतरीन लुक को पा सकती है।
चिकनकारी कुर्ता विद प्लाजो
यह चिकनकारी कुर्ते को पहनना एक बेहतर आइडिया माना जाता है । इसको पहनकर आप एक बेहतरीन लुक को पा सकती है अगर आप चिकनकारी कुर्ते को डे टाइम में पहनना चाहती हैं तो इसके साथ प्लाजो को पहनना एक अच्छा विकल्प माना जाता है इसमें भी लेस वर्क प्लाजो चिकनकारी कुर्ते के साथ आपको एक अलग लुक देगा। यूं तो आपके पास प्लाजो के कलर्स में ऑप्शन की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन अगर आप चाहें तो व्हाइट या ब्लैक कलर प्लाजो को इसके साथ पहन कर अपने आपको एक बेहतरीन और स्टालिश लुक दे सकती है ।
इसे भी पढ़े: Lucknowi Chikankari Kurti :इस लखनवी चिकनकारी कुर्ती को पहनने के बाद आप लगेंगी सबसे खुबसूरत!
मैं, अनुराधा गुप्ता, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस क्षेत्र में मुझे लंबा अनुभव हो चुका है। मुझे फैशन, स्टाइल, लेटेस्ट ट्रेंड्स और ब्यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। इन विषयों के कई एक्सपर्ट्स भी मेरे साथ जुड़े हैं, जिनके आधार पर मैं आप तक सही जानकारी पहुंचा पाती हूं।