चिकनकरी कुर्ती बहुत महगे और नाजुक होते है । अगर आप इसका ध्यान ठीक से नहीं रखेंगे तो ये खराब होने लगेंगे , इसे सालों साल चलाने के लिए ये 8 टिप्स अपनाए । 

image credit:Copilot 

टिप्स 1

अगर आप की चिकनकरी कुर्ती भारी है, तो ड्राई क्लीन करवाएं। अगर ऐसा करना संभव नहीं है तो इसे वाशिंग मसीन मे धोने के बजाय हाथ से धोए ।

image credit:Copilot 

टिप्स 2

 चिकनकरी कुर्ती को जल्दी सुखाने के लिए वॉशिंग मशीन के ड्रायर में खाली कुर्ते सुखाने के लिए कभी भी ना डालें।

image credit:Copilot 

टिप्स 3

चिकनकरी कुर्ती को हाथ से धोते समय ज्यादा ना रगड़े क्योंकि इससे हाथ से की गई कारीगरी खराब हो सकती है ।

image credit:Copilot 

टिप्स 4

चिकनकरी कुर्ती को धोने के बाद सीधी धूप में न सुखाएं, रंग खराब हो सकता है।

image credit:Copilot 

टिप्स 5

चिकनकरी कुर्ती को प्रेस करते समय उल्टा करके प्रेस करें, कढ़ाई पर प्रेस न करें।

image credit:Copilot 

टिप्स 6

चिकनकरी कुर्ती को रखते समय रोल करके रखें, फोल्ड न करें।

image credit:Copilot 

टिप्स 7

अलमिरा मे कपड़े रखते समय चिकनकरी कुर्ती को ऊपर रखे, अगर इसके ऊपर भारी समान होगा तो कपड़े खराब हो सकते है ।

image credit:Copilot